उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में सशक्त भू अध्यादेश कानून बनाए जाने की मांग को लेकर डोईवाला चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला भी फूंका। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भू कानून व चकबंदी विभाग को खत्म कर प्रदेश को भू माफियाओं के हवाले कर दिया गया था। डोईवाला चौक पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने भू कानून व चकबंदी विभाग खत्म करके किसानों को भू माफिया के हवाले कर दिया है।
सिंधवाल गांव, लेदड़ी व सूर्यधार आदि जगहों पर ग्रामीणों ने जमीनें बाहरी लोगों को बेच दी हैं। दल के जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि जब तक सशक्त भू कानून लागू नहीं हो जाता, यह आंदोलन जारी रहेगा। महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल ने कहा कि अगले चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर भू कानून के समर्थन में प्रदर्शन किए जाएंगे। महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष बीना नेगी ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हो चुके हैं।