बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार उठाएगी कठोर कदम : सीएम तीरथ
शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं और कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम को लेकर अपने आवास पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वर्चुअल कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर सभी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।