Read in App


• Sun, 9 May 2021 10:05 am IST


कोरोना नियमों को पालन नहीं करने पर पुलिस हुई सख्त


पौड़ी- कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करने के साथ ही चालान भी कर रही है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अप्रैल माह में 7 मामलों में 10 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने, सामाजिक व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर 12 हजार 262 लोगों का चालान किया गया है। वहीं 29 हजार से अधिक मास्क भी वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाजारों में अनावश्यक घूम रहे 393 व्यक्तियों का चालान किया गया है।