Read in App


• Thu, 8 Jul 2021 8:46 am IST


हरे पेड़ों काटने के जुर्म में महिला समेत दो पर मुकदमा


कोतवाली विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत राजावाला बाड़वाला में निजी कास्त की भूमि से बड़ी संख्या में साल के हरे पेड़ों के अवैध पातन मामले में भूस्वामी महिला समेत दो के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है। भूस्वामियों ने प्लाटिग करने के उद्देश्य से हरे पेड़ों की कटान कराई। राजस्व निरीक्षक अंबाड़ी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। राजावाला बाड़वाला में निजी नाप की भूमि पर साल के पेड़ों का जंगल था। इसके भूस्वामी की ओर से कई साल से बाग का सफाया कराया जा रहा था। बड़ी संख्या में साल के पेड़ों का अवैध पातन करने के मामले में कई सामाजिक कार्यकत्र्ताओं की ओर से शिकायत किये जाने पर तत्कालीन डीएफओ एसपी शर्मा ने टीम के साथ मौके पर आकर जांच की थी।