एम्स ऋषिकेश के कार्डियोलाजी विभाग में अत्याधुनिक तकनीक वाली बाईपलेन कार्डिक कैथ लैब ने कार्य करना शुरू कर दिया है। जिससे हार्ट रोगियों को इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। थ्री डी तकनीक आधारित ये मशीन मरीजों के लिए फायदेमन्द है लैब के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि अर्श विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के लोगों का एम्स ऋषिकेश की ओर से उपलब्ध करवायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा भरोसा है।