पौड़ी / पिथौरागढ़ : राज्य स्तरीय बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 में पौड़ी की टीम विजेता रही तथा देहरादून की टीम उपविजेता रही। अंडर-17 में पिथौरागढ़ की टीम विजेता रही तथा नैनीताल की टीम उप विजेता रही।राइंका बड़कोट में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। बालिका वालीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-14 का फाइन दूसरे दिन हो गया था, जबकि अंडर-17 का मुकाबला तीसरे दिन बुधवार को पिथौरागढ़ और नैनीताल की टीमों के बीच हुआ, जिसमे पिथौरागढ़ की टीम फाइनल मुकाबला तीन शून्य से अपने नाम किया। साथ ही इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रदेश की टीम के लिए ख़िलायियों के चयन के लिए ट्राइल मैच भी कराए गए।