Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Oct 2022 12:30 pm IST


बागेश्वर में दुर्गा पूजा महोत्सव पर हुआ बड़ा हादसा, सिलेंडर लीकेंज से लगी भीषण आग


बागेश्वर :  नुमाइश खेत मैदान में इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव चल रहा है, जिसमें शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया था. यहां एक अस्थायी रेस्टारेंट में आग लग गई थी. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. रेस्टारेंट के साथ एक अन्य दुकान भी जलकर राख हो गई.जानकारी के मुताबिक, अस्थायी रेस्टारेंट में आग सिलेंडर लीकेंज होने की वजह से लगी है. दुर्गा पूजा महोत्सव में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू तब तक आग दूसरी दुकान में फैल चुकी थी.इस आग में रेस्टारेंट के साथ पड़ोस की दुकान भी जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि कोई भी इस आग की चपेट में नहीं आया और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.