Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 7:30 am IST


अर्थव्यवस्था की K-शेप रिकवरी रोकने के लिए सरकार को और कदम उठाने की जरूरत


भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने समाचार एजेंसी पीटीआइ से कहा कि सरकार को भारतीय अर्थव्यवस्था की K-शेप रिकवरी रोकने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है। इसके साथ ही, रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 'कुछ चमकदार स्पोट और कई बहुत गहरे धब्बे हैं।' उन्होंने कहा कि सरकार को सावधानी के साथ खर्च करने की जरूरत है।

बता दें कि K-शेप रिकवरी, एक ऐसी स्थिति को दर्शाती है, जहां कुछ सेक्टर अधिक तेज दर से उबरते हैं जबकि कुछ सेक्टर इस दौड़ में धीमे होते हैं और पीड़े रह जाते हैं। शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर राजन ने एक ई-मेल साक्षात्कार में कहा, "अर्थव्यवस्था के बारे में मेरी सबसे बड़ी चिंता मध्यम वर्ग, छोटे और मध्यम क्षेत्र, और हमारे बच्चों के दिमाग को लेकर है।"