DevBhoomi Insider Desk • Fri, 13 Aug 2021 6:54 pm IST
देहरादून के ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी पहुंचे मशहूर कॉमेडियन "सुनील ग्रोवर"
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर शुक्रवार को देहरादून स्थित ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने छात्रों से कलाकार के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि किसी चरित्र की एक्टिंग के लिए एक एक्टर को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। विद्यार्थियों ने इस दौरान उनके मजाक मस्ती का बहुत आनंद लिया। ग्रोवर इससे पहले सीएम धामी के साथ एक अंग्रेजी अखबार के ई पेपर के विमोचन में भी शामिल रहे।