Read in App


• Tue, 9 Jul 2024 4:31 pm IST


टनकपुर में खनन कारोबारी को संदिग्ध हालात में लगी गोली, विवाद के चलते भतीजे पर शक


टनकपुर में कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा नायकगोठ में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में खनन कारोबारी को गोली लग गई। परिजन कारोबारी को गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल को बरेली के निजी अस्पताल में ले गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस को शाम तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के अनुसार ग्राम सभा नायकगोठ में सोमवार रात करीब 11 बजे गोली लगने से खनन कारोबारी दीपक सिंह उर्फ बिट्ठल घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल लाया गया। बताया कि डाॅ. मानवेंद्र शुक्ला ने घायल का प्राथमिक इलाज किया।डाॅ. शुक्ला ने बताया कि गोली सीने में लगी है, हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके बाद परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। सूचना पर रात में ही कोतवाल उपाध्याय और एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने नायकगोठ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। किसी विवाद में घायल के भतीजे पर ही गोली चलाने का शक है।