उत्तराखंड के हिस्से में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हल्द्वानी निवासी युवक अमित पांडे (Amit Pandey) का चयन वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर दुनिया की सबसे बड़े स्पेस एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration / NASA) संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। उनकी हाईस्कूल तक की पढ़ाई हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय से हुई है।
बचपन से ही मेधावी अमित पांडे (Scientist Amit Pandey) का घर गोरापड़ाव में है। पिता विपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक हैं। मां सुशीला पांडे गृहिणी हैं। अमित ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय और 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की।