कोटद्वार रेंज में जंगल से गजराज की लजीज खुराक यानी की बांस को चोरी होने से बचाने के लिए फोर्स तैनात की गई है। दरअसल कोटद्वार रेंज में 26 हजार हेक्टेयर में बांस लगे हुए हैं। बांस हाथियों की मनपसंद खुराक है, मगर बांस के कल्ले लोगों को भी खूब भाते हैं। आलम ये है की जंगलात विभाग से नजरें चुराकर कुछ लोग बांस के कल्ले ले जा रहे हैं। स्थिति अब इतनी गंभीर है कि वन महकमे को चोरों से खुराक की हिफाजत के लिए फोर्स तैनात करनी पड़ रही है,साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाना पड़ा रहा है।