आजकल हर जगह ऑस्कर विजेता गाना नाटू-नाटू की धूम है। इस गाने का जलवा एक बार फिर देखने को मिला।
दरअसल, इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में जी20 की बैठकें चल रही हैं। देश में विदेशी मेहमानों की गहमागहमी है। वहीं कल चंडीगढ़ में जी20 देशों के कृषि प्रतिनिधियों की दूसरी बैठक शुरू हुई है। चंडीगढ़ में जब विदेशी मेहमान पहुंचे तो आरआरआर फिल्म के ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू की धुनों पर जमकर नाचे।
अभी हरियाणा और चंडीगढ़ में बैठकों के सिलसिले में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा रहेगा। कल विदेशों मेहमानों के लिए पंचकूला के पिंजौर में रात्रि भोज का आयोजन है। पिंजौर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल भी सजेगी। यादविंद्रा गार्डन पिंजौर में पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों की मेहमान नवाजी में कोई कसर न रह जाए इसके लिए प्रशासन सहित हरियाणा पर्यटन निगम तैयारियों में जुटा है।