रुड़की: रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगो यान में नाली का चेंबर बाधित होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि पार्षद के भाई ने बुजुर्ग से मारपीट दी, जिससे मौके पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को किसी तरह से तितर-बितर किया। इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही दोनों ही पक्ष कोतवाली पहुंच गए। फिलहाल, अभी किसी की भी तरह से तहरीर नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी।