वॉशिंगटन: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने दुनिया का सबसे ऊंचा नया सुपरयॉट खरीदा है। इस तीन मंजिला यॉट पर बीते दिनों 59 साल के बेजोस को उनकी 53 वर्षीय गर्लफ्रेंड सांचेज के साथ देखा गया। यॉट का नाम 'कोरू' है, जिसकी कीमत करीब 500 मिलियन डॉलर है। इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो ये चार हजार करोड़ रुपये से अधिक होते हैं। ये दुनिया का सबसे ऊंचा यॉट है, जिसमें तीन विशाल 229 फुट के मास्ट्स यानी खंबे लगे हैं। इसके अलावा यॉट के फ्रंट में जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड सांचेज की मूर्ति भी लगी हुई है।
ये सुपरयॉट अकेले सेल पावर यानी हवा से चल सकता है। यॉट में पूल, बार से लेकर लॉन्ज और हॉट टब तक सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इस यॉट को पिछले हफ्ते मैलोरका के आस-पास मेडिटेरियन सी में क्रूज करते हुए देखा गया था। हर यॉट के साथ एक सपोर्ट वेसल होता है। इस यॉट के साथ जो सपोर्ट वेसल है, उसका नाम एबिओना है। एबिओना में हेलिकॉप्टर डेक से लेकर डाइविंग डेक तक उपलब्ध हैं।