बागेश्वर-क्षेत्रीय विधायक कपकोट बलवंत भौर्याल के प्रतिनिधि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख गोविद दानू ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर और ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कपकोट अस्पताल में मरीजों के उपचार की व्यवस्था देखी। जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरणों, मशीनों आदि के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर को लेकर सरकार संवेदनशील है।