शहीद स्थल झूला घर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए
मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण अमित शाह का जन्म दिवस सादगी से मनाया जा रहा है आपदा को देखते हुए मिष्ठान वितरण व अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है लेकिन मसूरी में पड़ रही भीषण ठंड के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
कहा कि प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार मुख्यमंत्री से वार्ता कर रहे हैं और गृह मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद करेगी और आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव आर्थिक सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया है.