Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 10:58 am IST

वीडियो

अमित शाह के जन्मदिवस पर कंबल बांटे गए



शहीद स्थल झूला घर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए
मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण अमित शाह का जन्म दिवस सादगी से मनाया जा रहा है आपदा को देखते हुए मिष्ठान वितरण व अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है लेकिन मसूरी में पड़ रही भीषण ठंड के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
 कहा कि प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार मुख्यमंत्री से वार्ता कर रहे हैं और गृह मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद करेगी और आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव आर्थिक सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया है.