अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में विभिन्न संकायों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में अब ऑफलाइन प्रवेश नहीं होंगे। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद ही छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश करा सकेंगे।दरअसल समर्थ पोर्टल में पंजीकरण बंद हो जाने के कारण कई विद्यार्थी स्नातक में प्रवेश से वंचित रह रहे थे। एसएसजे परिसर समेत अन्य कॉलेजों में पोर्टल फिर से खोलने या ऑफलाइन प्रवेश कराने की मांग उठ रही थी। जिस कारण एसएसजे में पिछले दिनों ऑफलाइन प्रवेश करने शुरू कर दिए गए थे। लेकिन अब समर्थ पोर्टल फिर से सात दिनों के लिए खोल दिया गया है। सभी विद्यार्थी समर्थ पोर्टल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं। एसएसजे के अधिष्ठाता छात्र परिषद प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि पोर्टल के शुरू होने के बाद से परिसर में ऑफलाइन प्रवेश बंद कर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में ही पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद से बची हुई सीटों पर प्रवेश संपन्न कराए जाएंगे।