Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 May 2024 2:49 pm IST


लच्छीवाला नेचर पार्क स्विमिंग पूल का टूटा पुस्ता बड़ा हादसा होने से टला




जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूर दराज व अन्य राज्यों से तमाम पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों के मौसम का लुफ्त उठाने आने शुरू हो गए हैं वही डोईवाला के लच्छीवाला का नेचर पार्क भी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है यही वजह है कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में पर्यटक यहां आते हैं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष लच्छी वाला के नेचर पार्क में स्विमिंग पूल को अच्छे बेहतर ढंग से तैयार किया गया था जिससे कि यहां आने वाले पर्यटक स्विमिंग पूल का लुफ्त उठा सके पर आज रविवार के दिन जब डोईवाला के लक्ष्मी वाला नेचर पार्क में तमाम पर्यटकों की भीड़ स्विमिंग पूल में लुफ्त उठा रही थी तभी, एक बड़ी दुर्घटना अचानक स्विमिंग पूल का पुस्ता भर भराकर गिर गया और यह घटना उसे वक्त घटी जब हमारी दोपहरी में पर्यटक गर्मी से राहत के लिए स्विमिंग पूल के अंदर मौजूद थे गाली मत रही कि किसी पर्यटकों कोई चोट नहीं पहुंची और मी पुस्तक गिरने से मा मौजूद पर्यटकों को में अफरा तफरी मच गई  अच्छी वाला नेचर पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भापते हुए पुस्ते से आवाजही बंद कर दी।