हल्द्वानी। कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे कई दावेदारों ने दिल्ली और देहरादून में डेरा डाल रखा है। तीन दिसंबर और चार दिसंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। इस बैठक में प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इस सूची को अंतिम रूप देते हुए कांग्रेस हाईकमेटी के पास भेज दिया जाएगा।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हल्द्वानी, कालाढूंगी, नैनीताल और लालकुआं सीट से कई दावेदार दिल्ली और देहरादून में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधने में लगे हैं। बताया गया है कि कांग्रेस जिन सीटों पर अधिक विवाद की स्थिति नहीं है और जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नजदीकी मुकाबले में मामूली अंतर से चुनाव हारे थे, ऐसी सीटों पर करीब-करीब प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। इन सीटों के आधार पर कांग्रेस की करीब-करीब पहली सूची तैयार है। कांग्रेस को चुनाव आचार संहिता का इंतजार है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल और महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।