Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 8:46 pm IST


पतंजलि योग पीठ का नया प्रतिष्ठान संस्कृति पेट्रोल पंप


स्वामी रामदेव ने पूजा अर्चना कर किया शुभारंभ

 हरिद्वार। योग के बाद आयुर्वेद और फिर उद्योग जगत में अपना वर्चस्व कायम करने वाले पतंजलि ग्रुप ने आज पदार्था में अपने नए प्रतिष्ठान संस्कृति पेट्रोल पंप की स्थापना की।
 स्वामी रामदेव ने  विधिवत पूजा अर्चना कर संस्कृति फिलिंग स्टेशन का शुभारम्भ किया। यह फिलिंग स्टेशन पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क पदार्था में स्थित है जो कि 46823 वर्ग फिट में फैला हुआ है।  स्वामी रामदेव ने इस दौरान कहा कि यह फिलिंग स्टेशन रोज डेढ़ से दो लाख लीटर ईंधन की क्षमता रखता है और यह उत्तर भारत का सबसे ज्यादा सेलिंग पॉइंट होने जा रहा है क्योंकि पतंजलि परिवहन के एक हजार ट्रक इसी फिलिंग स्टेशन से ईंधन भरवाएंगे साथ ही पतंजलि फूड पार्क से जुड़े अन्य वाहन भी इस फिलिंग स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे।
 पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य  बालकृष्ण ने फिलिंग स्टेशन की मशीन का फीता काटकर सभी कर्मचारियो को शुभकामनायें दीं । इस समाहरोह में उपस्थित इंडियन आयल कारपोरेशन के मुख्य प्रबंधक संजीव कक्कड ने कहा  कि यह पैट्रोल पम्प आने वाले समय में आसपास के लोगों के लिए भी बेहतर सेवा का केंद्र बनेगा। पतंजलि परिवहन के सी. ई. ओ महेंद्र सिंह ने  संस्कृति फिलिंग स्टेशन की स्थापना पर सभी उपस्थित कर्मचारियों व ड्राइवरर्स की और से स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आभार व्यक्त किया।