चम्पावत : पूर्णागिरी माता के दर्शन से लौट रहे बाइक सवार दंपति को आर्मी कैंट बिचई के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे दंपति बाइक से रपटकर सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गुरुवार को मेले में माता के दर्शन करने के बाद यूपी के बरेली निवासी निर्देश कुमार और उसकी पत्नी खुशी वापस घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान आर्मी कैंट के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने बाइक संख्या यूपी 25 सीएन 7516 को जोर से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक रपटकर सड़क किनारे चली गई और दोनों पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है ब्रेकर के पास दंपति ने बाइक को धीमा कर दिया था जिस कारण पीछे से आ रही बोलेरो चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक को टक्कर लग गई। दोनों घायल पति पत्नी को टनकपुर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है।