Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 6 Aug 2021 10:30 pm IST


हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज कराया छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा


हरिद्वार। कनखल की एक महिला ने महिला ने थाने में पंजीकृत हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौच व जान से मारने की
धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। 
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मोहल्ला  शेखुपुरा निवासी महिला ने
शिकायत देकर बताया क‌ि चार जुलाई को वह शाम साढ़े तीन बजे वह रविदास
मंदिर के सामने डेयरी पर दूध लेने के लिए गई थी। महिला का आरोप है क‌ि इस
दौरान रविदास बस्ती निवासी अमित कटारिया वहां आया और उसके साथ छेड़छाड़
की। विरोध करने पर  आरोपी ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।महिला का कहना है क‌ि अमित हिस्ट्रीशीटर है और उसे अब अमित से
अपनी जान का डर बना हुआ है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी। कनखल
थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया क‌ि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच
शुरू कर दी गई है।