विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कार्यालय सील कर दिया गया है। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने सचिव का कमरा कराया सील, विधानसभा के अधिकारियों की उपस्थिति में सील कराया कमरा। जांच कमेटी के सामने ही खोला जाएगा अब सचिव मुकेश सिंघल का कार्यालय कक्ष, ताकि जांच होने से पहले कोई दस्तावेजों से छेड़छाड़ ना की जा सके। स्पीकर ऋतु खंडूरी नेकहा की जांच प्रक्रिया केलिये ये आवश्यक है कि कार्यालय को सील कर दिया जाए जांच कमेटी ही दस्तावेज जांचे।