बागेश्वर-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में लगे कोविड कर्फ्यू का मंगलवार को असर दिखा। बाजारों में अन्य दिनों से कम भीड़ रही। खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग बाजार आए। जाम की समस्या से भी बाजार में राहत रही। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बागेश्वर नगर पालिका, कपकोट नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा गरुड़, कांडा और काफलीगैर बाजार में छह मई तक कर्फ्यू घोषित किया है।