Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 9:08 am IST


शराब के जखीरे के साथ रानीपुर पुलिस ने एक आरोपी दबोचा


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से एक अन्य आरोपी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू के दौरान रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शराब की सप्लाई करने के लिए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ला रहा था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि पथरी पावर हाउस के पास एक कार में युवक भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी और पथरी पावर हाउस के पास कार सवार युवक को पकड़ लिया। जबकि मौके से एक युवक फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सलमान पुत्र अमीर निवासी बहादराबाद बताया है। मौके से फरार आरोपी इरफान उर्फ राजा निवासी दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर है।
आरोपी इरफान उर्फ राजा के खिलाफ कई मुकदमे शराब तस्करी के दर्ज हैं। आरोपी रानीपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। कोतवाल कुंदन सिंह राणा के अनुसार फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस के कार को भी सीज किया है। पुलिस टीम में गैस प्लांट चैकी प्रभारी प्रवीण रावत कॉन्स्टेबल संतराम प्रदीप नेगी और गंभीर तोमर शामिल थे।
दूसरी ओर थाना कनखल पुलिस ने मन्नु निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार को जगजीतपुर अड्डे के पास से अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 40 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।