पौड़ी: राइंका उज्याड़ी में एन इनिसिऐटिव टच युअर सोल संस्था ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान संस्था द्वारा स्कूल में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ली गई। राइंका उज्याड़ी में एन इनिसिऐटिव टच युअर सोल संस्था पिछले लंबे समय से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, रेनकोट, स्कूल बैग, मल्टी विटामिन उपलब्ध कराने का कार्य करती रही है। इसके साथ ही संस्था द्वारा स्कूल में बालिका व बालक शौचालय के लिए दिए गए है। स्कूल के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि संस्था द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर समय मदद की जाती है।