बागेश्वर/कपकोट। वनाग्नि के कारण वातावरण में छाई धुंध का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। धुंध के कारण में श्वास और आंखों की समस्या लेकर मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. चंद्र मोहन भैसोड़ा ने बताया कि धुंध के कारण श्वास के मरीजोंं की तकलीफ बढ़ रही है। रोजाना 5- 6 मरीज श्वास की समस्या लेकर अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांस के मरीजों को बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए। नेत्र विभाग के वरिष्ठ सर्जन डाॅ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि रोजाना 10-15 मरीज आंखों में संक्रमण की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। लोगों को ठंडे पानी से आंखों को धोना चाहिए, गंदे हाथों काे आंखों में नहीं लगाना चाहिए। बृहस्पतिवार को विभिन्न विभागों में 440 मरीज अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे।