Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Dec 2024 5:59 pm IST

खेल

क्या मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भी भारत WTC फाइनल में पहुंच सकता है ?


हैदराबाद: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हारने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इस हार से भारत ने केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से पीछे हो गया है बल्कि उनको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ में एक बड़ी बाधा का सामना भी करना पड़ रहा है.

WTC प्वाइंट्स टेबल 2025
बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार के बाद भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे स्थान पर है. भारत का अंक प्रतिशत 55.89 से गिरकर 52.78 हो गया है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपने जीत प्रतिशत में सुधार किया है और अब उनका जीत प्रतिशत 61.46 हो गया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर 66.67 अंकों के साथ WTC फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है.

भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावना
हार के साथ, भारत के पास WTC फाइनल में पहुंचने की बहुत कम संभावना है. लेकिन अगर भरत बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला को बराबर करने में कामयाब हो जाता है, जिसके लिए उसे सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का अंतिम टेस्ट जीतना होगा तो वे फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रह सकते हैं, लेकिन उसे अगले महीने श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज पर निर्भर रहना होगा.

अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सिडनी में पांचवां और अंतिम टेस्ट जीत भी जाती है, तो वे केवल 55.26 प्रतिशत अंक ही हासिल कर पाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद उनका प्रतिशत 57.84 अंक होगा. इसके बाद श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 यी 2-0 से हराने की आवश्यकता होगी. जिसके बाद भारत WTC के फाइनल पहुंच जाएगा. फाइनल मैच 11 से 15 जून 2025 को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.