Read in App


• Sat, 17 Aug 2024 11:30 am IST


दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल की धूम, लोक गीतों पर जमकर थिरके ग्रामीण


उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में शुक्रवार को अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की धूम रही। उत्सव की शुरूआत सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दौरान उत्सव में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण व पर्यटक ढोल-दमाऊं आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और लोक गीतों पर जमकर थिरके। कृष्ण के स्वरूप ने मटकी तोड़ कर दूध-मक्कन व मठ्ठे की होली की शुरूआत की गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को मक्खन व मठ्ठे से सराबोर कर दिया।दयारा पर्यटन उत्सव समिति की ओर से आयोजित बटर फेस्टिवल में पहुंचे मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा का ब्रह्मकमल की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें कृष्ण के स्वरूप नब्बी बर्तवाल व राधा बनी किरन नेगी के साथ समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।