Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 3:54 pm IST


देहरादून- मसूरी मार्ग पर लगा 10 किमी लंबा जाम


इन दिनों गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक मसूरी की वादियों में पहुंच रहे हैं।आज पर्यटकों के वाहन ने हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दरअसल,मसूरी मार्ग पर कुठाल गेट पर पुलिस पर्यटकाें की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज की चेकिंग कर रही है। जिस वजह से कुठाल गेट से मैक्स हॉस्पिटल तक गाड़ियों का करीब 10 किमी लंबा लंबा जाम लग गया है। बता दें कि पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अब मसूरी में आने के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट,दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।