चम्पावत: टनकपुर में 18 सदस्यीय हॉकी टीम का चयन किया गया। ये टीम भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। हॉकी टीम को खेल किट दिए गए। सोमवार को टनकपुर स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। शिविर में सुमित चौहान, अरुण पाल, मितेश सिंह, अभिषेक, विजय पाल, शहनवाज हुसैन, राजीव, आशु कुमार, सुरज नेगी, अकोल भंडारी, जगदीश कुमार, दिव्यांशु गंगवार, रितिक राज, नितिन रावत, केशव, बलवंत दानू, अनिल खाती, रहीस अहमद का चयन किया गया। समापन पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने खेल किए दिए।