मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत पोषण अभियान, वाहिनी आत्म रक्षा परीक्षण तथा स्वास्थ्य सुरक्षा पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई। बालिकाएं स्वास्थ्य, शिक्षा व शारीरिक दक्षता के लिए जितना जागरूक होंगी, देश उतना ही आगे बढ़ेगा। जीआइसी में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने किया। डीएम ने कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में में आगे हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए ताकि ज्यादा अनुभव प्राप्त हो सके। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बालक-बालिकाओं को भविष्य में कुछ बनना है तो उसके लिए समय समय पर उन्हें हर क्षेत्र की जानकारी दें। आयोजित प्रशिक्षण में पुलिस महिला कर्मियों ने बालिकाओं को आत्म रक्षा के विभिन्न गुर सिखाए गए। जनपद के समस्त विकासखंडों में बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाएंगे।