Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 9:30 pm IST


गढ़वाल: पहली बार महिला अफसर को मिला बॉर्डर रोड का जिम्मा, मेजर आइना राणा को बधाई


बीआरओ यानी कि सीमा सड़क संगठन हमेशा से दुर्गम इलाकों में कीर्तिमान स्थापित करता आ रहा है। बीआरओ दुर्गम से दुर्गम इलाकों के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण जगहों पर भी काम करता है। बीआरओ के अंदर भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात इलाकों में काम कर रहे लगभग सभी अफसर पुरुष ही हैं। मगर बीआरओ ने आखिरकार भारत-चीन सीमा पर सेना की पहुंच आसान बनाने के लिए एक शानदार निर्णय लिया है और एक महिला अफसर के कंधे पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जी हां, अब बदरीनाथ धाम के पास माणा दर्रे की सबसे ऊंचाई वाली निर्माणाधीन सड़कों की जिम्मेदारी पहली बार महिला अधिकारी मेजर आइना राणा को सौंपी गई है। निर्जन और दुर्गम इलाके होने के कारण आज तक कभी किसी महिला अधिकारी की बॉर्डर रोड पर तैनाती नहीं हुई।