Read in App


• Mon, 1 Jul 2024 3:12 pm IST


फूलों में घाटी में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या, अबतक साढ़े तीन हजार पर्यटक पहुंचे


फूलों की घाटी में इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। एक माह में घाटी में साढ़े तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं जबकि पिछले साल एक माह में दो हजार पर्यटक ही यहां पहुंचे थे। इससे वन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।

फूलों की घाटी हर साल पर्यटकों के लिए एक जून को खोली जाती है। इस साल एक जून से 30 जून तक घाटी में 3576 पर्यटक पहुंचे हैं। जबकि पिछले साल एक माह में 2066 पर्यटक ही घाटी पहुंचे थे। इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या 31 है जबकि पिछले साल 26 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। पिछले साल एक माह में जहां वन विभाग को तीन लाख 12 हजार की आय प्राप्त हुई थी वहीं इस वर्ष सात लाख आठ हजार 720 रुपये की आय प्राप्त हुई है।