उत्तरकाशी के हर्षिल से लमखागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रेकिंग के लिए गए 11 पर्यटकों के शव अबतक बरामद कर लिए गए हैं। खराब मौसम होने के बाद बावजूद भी एयरफोर्स और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। ट्रैकर्स ने 14 अक्तूबर को उत्तरकाशी जिले स्थित हर्षिल से ट्रैकिंग शुरू की थी। उन्हें ट्रैकिंग करते हुए हिमाचल प्रदेश के छितकुल पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से सभी ट्रैकर्स लमखागा पास के करीब वे भटककर लापता हो गए थे। आपको बता दें कि उत्तरकाशी के हर्षिल से लंबखागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल की ट्रैकिंग के लिए गए आठ पर्यटकों समेत 11 लोगों के दल में से पांच ट्रैकरों के शव शुक्रवार को हर्षिल लाए गए। जबकि ट्रैक पर दो और शव भी दिखे हैं।