Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Aug 2022 1:51 pm IST


टिहरी से प्रतियोगी परीक्षा देने आई युवती गंगा में डूबी


मुनि की रेती क्षेत्र में योग निकेतन घाट पर एक युवती आचमन के दौरान गंगा में बह  गई. जिसे देख उसके साथियों के होश उड़ गए और चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम गंगा में बही युवती की तलाश कर रही है. युवती टिहरी से प्रतियोगी परीक्षा देने आई थी.जानकारी के मुताबिक, टिहरी की रहने वाली 18 वर्षीय आयुषी चमोली अपने कुछ दोस्तों के साथ एंट्रेस एक्जाम देने के लिए ऋषिकेश पंहुची थी. वो अपने चार अन्य साथियों के साथ खारा स्रोत के पास योग निकेतन घाट पर गई थी. तभी वो गंगा में आचमन के दौरान अंसतुलित होकर नदी में गिर गई. जब तक अन्य साथी कुछ कर पाते तब तक वो गंगा की लहरों में ओझल हो गई. इस घटना के बाद उसके साथियों में चीख पुकार मच गई. जिसे सुन स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.