पौड़ी: नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी द्वारा राठ महाविद्यालय पैठाणी में थलीसैंण की ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पुरुष और महिला वर्ग की कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, खो-खो, बालीबॉल शामिल रही। पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल पैठाणी विजेता और युवा मण्डल सलोन उपविजेता रहे। बालीबॉल प्रतियोगिता में युवा मण्डल पैठाणी ने बांजकोट को 21-13 से हरा कर जीत दर्ज की। लम्बी कूद में अजय गुसांई, ग्राम पैठाणी ने पहला, लक्ष्मण सिंह निवासी बांजकोट ने दूसरा तथा विजय भण्डारी बांजकोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में युवा मण्डल तरपालीसैंण ने थलीसैंण को 5-3 से शिकस्त दी। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कैन्यूर निवासी लक्ष्मी, कविता और नेहा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।