उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव में सड़क सुविधा मुहैया करवाने पर जोर दिया गया। कहा कि पीएमजीएसवाई के सामुदायिकता अनुबंध के तहत महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को गांव में सड़कों के सौंदर्यीकरण, झाड़ी कटान और मरम्मत के माध्यम से रोजगार दिया जाना चाहिए, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।