Read in App


• Thu, 21 Jan 2021 3:37 pm IST


राज्य में 1238 पदों पर होगी नर्सो की भर्ती, सरकार ने जारी किए नए निर्देश


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने  राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ के 1238 पदों को भरने के निर्देश दिए है । वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री और जीएनएम का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे । बता दें , कि कुछ समय पहले भी इन पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी । जिसमे30 बेड के अस्पताल में 1 साल का अनुभव और फार्म 16  की शर्त होने की वजह से हजारों अभ्यर्थी इस भर्ती से वंचित हो रहे थे । लिहाज़ा अब इन शर्तो को सरकार ने हटा दिया है ।वहीं जल्द ही प्राविधिक शिक्षा परिषद फिर से इस भर्ती के लिए आवेदन की नई तिथि घोषित करेगा।