उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने
राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे स्टाफ
के 1238 पदों को भरने के निर्देश दिए है । वहीं गौर करने वाली बात यह है कि इन
पदों के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री और जीएनएम का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भी
आवेदन कर पाएंगे । बता दें , कि कुछ समय पहले भी इन पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति
निकाली गई थी । जिसमें 30 बेड के अस्पताल में 1 साल का अनुभव और फार्म 16
की शर्त होने की वजह
से हजारों अभ्यर्थी इस भर्ती से वंचित हो रहे थे । लिहाज़ा अब इन शर्तो को सरकार ने हटा
दिया है ।वहीं जल्द ही प्राविधिक शिक्षा परिषद फिर से इस भर्ती के लिए आवेदन की नई
तिथि घोषित करेगा।