खटीमा/सितारगंज : सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने रविवार को उप जिला चिकित्सालय और सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सितारगंज सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में दो डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।खटीमा के उप जिला चिकित्सालय में सीएमओ ने इमरजेंसी कक्ष, वार्डों, चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सीएमओ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा और अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमओ ने निर्माणाधीन कर्मचारी आवास का भी जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।