आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव उत्तराखंड की यात्रा पर निकले हैं। वो आज सुबह हेली सेवा के जरिए केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने बाबा के जयकारे लगाए। सद्गुरु ने मंदिर के बाहर से ही बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए भक्तों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने देशवासियों से चारधाम और उत्तराखंड के दर्शन करने की अपील की।