लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) को लेकर काफी ज्यादा हाइप था. इससे लोग काफी ज्यादा उम्मीदें भी कर रहे थे. लेकिन, फोन से ज्यादातर लोग निराश हुए. इसका विरोध भी भारत में कई लोगों ने किया. इसको लेकर ट्विटर पर कंपनी को बायकॉट करने का ट्वीट भी ट्रेंड होने लगा.
अब फिर से कंपनी गलत कारणों से चर्चा में आ गई है. दरअसल इसके फोन को लेकर एक यूजर ने शिकायत की है. इसके फोन को लेकर ट्विटर हैंडल @NileshAbhang2 ने शिकायत की गई है. ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि IP53 रेटिंग होने के बाद भी इसके फोन के कैमरा मॉड्यूल में मॉइस्चर आ गया.