Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 3:20 pm IST

नेशनल

गुजरात : पतंगबाजी के दौरान मांझे से कटी गर्दन, दो मासूमों समेत छह की मौत...


गुजरात में उत्तरायण त्यौहार के दौरान पतंगबाजी के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है। पतंग उड़ाने के दौरान तीन बच्चों समेत पतंग कटने और गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। 

अधिकारियों के मुताबिक, पतंग उड़ाने के लिए तेज तार का इस्तेमाल किया गया है, जो पीड़ितों के गले में फंस गया और उन्हें इस तरह से काट दिया कि उनकी मौत हो गई।

एक तरफ अपने पिता के साथ अपने दुपहिया वाहन पर जा रही भावनगर शहर निवासी दो साल की कीर्ति की गर्दन कटने से मौत हो गयी। तो वहीं दूसरी तरफ सात वर्षीय ऋषभ वर्मा अपने माता-पिता के साथ दोपहिया वाहन पर पतंग खरीदने के बाद जा रहा था उसी समय उसकी गर्दन को रस्सी से काट दिया गया था।