चम्पावत: सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम में आज से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली नवरात्र को माता के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे।नवरात्र के पहले दिन पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर समिति ने मुख्य मंदिर को फूल मालाओं से सजा लिया है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। समिति और मेला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के स्वागत समारोह की पूरी तैयारियां कर ली हैं। पहले दिन करीब 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के माता के धाम पहुंचने का अंदेशा है। यह पहली बार है जब बतौर सीएम धामी माता के दर्शन को मुख्य मंदिर पहुंचेंगे। इनके अलावा सीएम रहते कोई भी नेता यहां नहीं पहुंचा। उनके आगमन पर पुलिस ने यातायात को लेकर रोड प्लान भी तैयार कर लिया है।