बागेश्वर। शामा-दिल्ली रोडवेज बस सेवा का करीब 10 साल से संचालन बंद है। लंबी दूरी की सवारियों को बस पकड़ने के लिए टैक्सी में 60 किमी का सफर तय कर बागेश्वर आना पड़ता है। कई बार क्षेत्रीय लोग बस के दोबारा संचालन की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद परिवहन निगम की ओर से सुध नहीं ली जा रही है।
जिले में रोडवेज की परिवहन सुविधा नाममात्र के लिए है। जिले में रोडवेज डिपो न होने के कारण बाहरी डिपो की बसों का संचालन किया जाता है। लंबी दूरी की केवल छह रोडवेज की बसें जिला मुख्यालय से होकर गुजरतीं हैं। ग्रामीण मार्गों और छोटे रूटों के लिए रोडवेज की कोई बस नहीं है। पूर्व में शामा से दिल्ली तक सीधी बस सेवा थी।