Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 5:37 pm IST


केदारनाथ धाम में में जमी ढाई फीट बर्फ, पुनर्निर्माण कार्य में लगे श्रमिक लौटे


रुद्रप्रयाग:  केदारनाथ धाम में बीते तीन दिन से लगातार बर्फबारी के चलते ढाई फीट तक बर्फ जम गई है। धाम में रात को तापमान माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा जा है। यही नहीं, दोपहर का तापमान भी माइनस पांच डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है।परिस्थितियां अनुकूल न होने के कारण वहां पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा के 250 और वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कपंनी के 50 श्रमिक गौरीकुंड वापस लौट आए हैं।अब वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कपंनी के सिर्फ 39 श्रमिक ही धाम में रह गए हैं। वहीं, वायु सेना के मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक भी बीते मंगलवार को अपनी सेवाएं बंद चुका है। यह हेलीकाप्टर गौचर से भारी निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचा रहा था।केदारनाथ धाम में निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कपंनी के प्रभारी अतुल कोठियाल ने बताया कि वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक भी लौट गया है।