सिडकुल कंपनी से आशीर्वाद योजना के तहत ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा कर चुके 300 युवाओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया। डिप्लोमाधारियों ने कंपनी पर फर्जी डिप्लोमा सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाते हुए स्थायी नौकरी की मांग की। तीन घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद युवाओं ने कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन दिया।
बुधवार को सिडकुल के सेक्टर-12 में स्थित आटोमोबाइल कंपनी अशोक लीलैंड के सामने सुबह साढ़े आठ बजे ही बड़ी संख्या में डिप्लोमाधारी युवक व युवतियों ने स्थायी नौकरी की मांग को लेकर रैली निकाली। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी के नेतृत्व में डिप्लोमाधारियों ने कंपनी गेट के आगे धरना प्रदर्शन शुरू किया। कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिडकुल की कंपनियां युवाओं को बेरोजगार कर रहीं हैं। युवा अपना हक पाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।