चीन में पुरातत्वविदों ने चीन के पहले शासक के गुप्त मकबरे के पास 20 टेराकोट वॉरियर्स को खोजा है. अब चीन में टेराकोटा योद्धाओं की संख्या बढ़ गई है. चीन में 259 से 210 ईसा पूर्व तक उसके पहले शासक किन शी हुआंग का शासन था. अब तक इसके मकबरे के आसपास 8000 टेराकोटा योद्धाओं को खोजा जा चुका है. इसमें 20 एकदम नए हैं , बता दें, कि इन ऐतहासिक टेराकोट वॉरियर्स का मिलना चीन के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।