Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Feb 2022 11:14 am IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन में मिला अनोखा खजाना


चीन में पुरातत्वविदों ने चीन के पहले शासक के गुप्त मकबरे के पास 20 टेराकोट वॉरियर्स को खोजा है. अब चीन में टेराकोटा योद्धाओं की संख्या बढ़ गई है. चीन में 259 से 210 ईसा पूर्व तक उसके पहले शासक किन शी हुआंग का शासन था. अब तक इसके मकबरे के आसपास 8000 टेराकोटा योद्धाओं को खोजा जा चुका है. इसमें 20 एकदम नए हैं , बता दें, कि इन ऐतहासिक टेराकोट वॉरियर्स का मिलना चीन के लिए किसी खजाने से कम नहीं है।