अतिथि शिक्षकों ने कैबिनेट में 25000 मासिक मानदेय के निर्णय पर शीघ्र शासनादेश जारी करने की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 1 सितंबर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।जिला मुख्यालय पर संघ के जिलाध्यक्ष संजय मोहन नौटियाल की अध्यक्षता में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने अतिथि शिक्षकों ने उनके हित में लिए गए कैबिनेट के निर्णयों पर शासनादेश जारी किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीते चार जुलाई को कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए जाने के साथ ही उनकी तैनाती वाले पदों को रिक्त न माने जाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। जिस पर अभी तक कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ। जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी नाराजगी है।